भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल जान डेरी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में 74 का खराब कार्ड लगाकर कट पार करने में असफल रहे।
कंधे में चोट के कारण करीब चार महीने से गोल्फ से दूर रहे अटवाल इस टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस से जूझते दिखे। उनका दो राउंड का कुल स्कोर पाँच ओवर 147 रहा।
अटवाल ने पहले राउंड में दो ओवर 73 का कार्ड खेला था जबकि उन्होंने दूसरे राउंड में 74 का खराब कार्ड लगाकर कट पार करने में असफल हो गए।
दूसरे राउंड में अटवाल तीन बर्डी लगा पाने में सफल रहे जबकि वे छह बोगी मार बैठे। स्थानीय खिलाड़ी डैरेन स्टील दूसरे राउंड में छह अंडर 65 का शानदार कार्ड लगाकर शीर्ष स्थान पर हैं जबकि स्टीव स्ट्रीकर कर उनसे तीन स्ट्रोक पीछे दूसरे नंबर पर हैं।