Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्जेन्टीना-वेनेजुएला के फुटबॉलर कोलकाता पहुंचे

हमें फॉलो करें अर्जेन्टीना-वेनेजुएला के फुटबॉलर कोलकाता पहुंचे
कोलकाता , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (22:17 IST)
अर्जेन्टीना के स्टार फारवर्ड गोंजालो हिगुएन और सर्जियो एगुएरो के अलावा वेनेजुएला की फुटबॉल टीम के सदस्य दोनों टीमों के बीच दो सितंबर को होने वाले फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिए आज विभिन्न जत्थों में पहुंचे।

आयोजकों ने सुपर स्टार लियोनल मैसी के बारे में चुप्पी साध रखी है लेकिन यह लगभग स्पष्ट है कि अर्जेन्टीना का कप्तान कल सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर यहां पहुंचेगा। मैसी ने कल ला लीगा में विलारीयाल के खिलाफ दो गोल दागकर बार्सीलोना की 5-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैसी और बार्सीलोना के उनके साथी जेवियर मास्करेनो के एक साथ यहां पहुंचने की संभावना है। सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी सुबह से ही अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

अर्जेन्टीना के खिलाड़ी दो दल में आए। मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एगुएरो और मिडफील्डर रिकार्डो अल्वारेस सहित नौ फुटबॉल सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर यहां पहुंचे। रीयाल मैड्रिड के विंगर एंजिल डि मारिया और फारवर्ड हिगुएन सहित छह खिलाड़ियों का दूसरा दल सुबह लगभग सवा आठ बजे पहुंचा।

अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों को इसके बाद मैच के आयोजन के समीप टीम होटल ले जाया गया। टीम होटल में अर्जेन्टीना के खिलाड़ियों का पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया गया, जिसके बाद खिलाड़ी सीधे चौथे तल पर चले गये जिसे विशेष तौर पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 51 सदस्यों के लिए बुक किया गया है।

अर्जेन्टीना के एक अन्य खिलाड़ी जोस सोसा दोपहर को टीम के साथ जुड़ेंगे जबकि निकोलस ओटामेंडी और एलेक्विल गेरे के कल सुबह पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच अनुभवी कप्तान जुआन अरांगो के साथ वेनेजुएला के खिलाड़ी तीन जत्थों में यहां पहुंचे। टीम के 16 अन्य खिलाड़ी कल आएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi