Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आनंद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आनंद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर
विज्क आन जी , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (12:51 IST)
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद यहाँ बोरिस गेलफांद के खिलाफ बाजी सिर्फ 25 चालों में ड्रॉ कराने के साथ ही 70वें कोरस ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-ए में संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए।

यहाँ उनके साथ व्लादीमिर क्रैमनिक, तैमूर रादजाबोव और माइकल एडम्स 5-5 अंक लेकर तीसरे नंबर पर हैं। चोटी पर चल रहे मैग्नस कार्लसन को नौवें राउंड में पीटर लेको के हाथों पराजय का मुँह देखना पड़ा।

इस बीच लेवोन एरोनियन और पावेल एलजानोव के बीच बाजी ड्रॉ रही। आनंद और गेलफांद ने मैक्सिको विश्व चैम्पियनशिप की अपनी बाजी को दोहराया। काले मोहरों से खेल रहे आनंद ने इसराइल के ग्रैंडमास्टर गेलफांद को कैटलन ओपनिंग में हावी होने का मौका नहीं दिया।

ग्रुप बी में पी. हरिकृष्ण और कोनेरू हम्पी के बीच बाजी 28 चालों में ड्रॉ रही। अब हरिकृष्ण के पाँच और हम्पी के चार अंक हैं। हरिकृष्ण संयुक्त चौथे और हम्पी 10वें नंबर पर हैं।

ग्रुप सी में परिमार्जन नेगी और मार्क वान डर वर्फ के बीच बाजी ड्रॉ रही। नेगी ने अपनी शुरुआत दो पराजयों से की थी, मगर वे अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए संयुक्त तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi