Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इयान थोर्प जुटे तीसरे ओलिम्पिक की तैयारी में

हमें फॉलो करें इयान थोर्प जुटे तीसरे ओलिम्पिक की तैयारी में
सिडनी , मंगलवार, 13 मार्च 2012 (18:37 IST)
FILE
तीसरा ओलिम्पिक खेलने की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तैराक इयान थोर्प गुरुवार से एडीलेड में शुरू हो रहे चयन ट्रायल में भाग लेंगे

सिडनी और एथेंस ओलिम्पिक में पांच स्वर्ण जीत चुके 29 बरस के थोर्प फिलहाल फार्म में नहीं है और नवंबर में वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

कोचों और प्रतिद्वंद्वी तैराकों ने कहा है कि ‘थोर्पेडो’ को चुका हुआ नहीं मान सकते जो 1998 से 2004 के बीच ओलिम्पिक में नौ पदक, 11 विश्व खिताब जीतने के अलावा 13 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। थोर्प ने स्वीकार किया कि उन्हें 100 मीटर और 200 मीटर में अधिक उम्मीदें नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ओलिम्पिक टीम के लिए ट्रायल से हर वर्ग में दो खिलाड़ियों को चुनेंगे। थोर्प के लिए यह आखिरी मौका है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi