उद्घाटन समारोह को देख सकेंगे एथलीट
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (21:12 IST)
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार एथलीट इन खेलों का उद्घाटन समारोह प्रत्यक्ष रूप से स्टेडियम में देख सकेंगे। राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब एथलीट उद्घाटन समारोह को स्टेडियम में बैठकर देखेंगे। कलमाड़ी ने कहा कि पहले आमतौर पर यह होता था कि मार्चपास्ट के बाद एथलीट बाहर चले जाते थे़ लेकिन इस बार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 3 अक्टूबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट के बाद एथलीट वापस स्टेडियम में लौटेंगे और उनके लिए निर्धारित सीटों पर बैठकर भव्य समारोह का आनंद उठाएँगे। उन्होंने उद्घाटन समारोह के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करते हुए इतना ही कहा कि इसमें भारतीय संस्कृति की भव्य झलक पेश की जाएगी। कलमाड़ी ने साथ ही बताया कि प्रत्येक शाम खेल गाँव में एथलीटों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए जाएँगे। (वार्ता)