Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उषा के साथ दुर्व्यवहार की जाँच के आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें उषा के साथ दुर्व्यवहार की जाँच के आदेश
भोपाल (भाषा) , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (21:31 IST)
मशहूर फर्राटा धाविका पीटी उषा के साथ दुर्व्यवहार के मसले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जाँच खेल विभाग के निदेशक संजय चौधरी करेंगे। चौधरी को अभी तक इस संदर्भ में औपचारिक आदेश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जाँच के आदेश दे दिए गए हैं और मुझसे जाँच करने के लिए कहा गया है।

उषा राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप के संदर्भ में यहाँ आई हैं। वे ठहरने की व्यवस्था से इतनी दुखी हुई कि रो पड़ीं। जब यह मामला प्रकाश में आया तो राज्य सरकार ने उनके लिए पाश होटल में ठहरने की व्यवस्था की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi