Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एटीपी टूर पर साथ नहीं खेलेंगे पेस-भूपति

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
चेन्नई , रविवार, 19 सितम्बर 2010 (09:59 IST)
भारत को ब्राजील के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में युगल मैच में महत्वपूर्ण जीत दिलाने वाले लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एक बार फिर कहा कि वे एटीपी टूर में दोबारा जोड़ी नहीं बनाएँगे।

पेस ने कहा कि अच्छी बात यही है कि हम अलग-अलग होने के बावजूद चैम्पियन बने। यदि आप मुझसे पूछें तो हमने मिलकर और अलग-अलग रहकर जो हासिल किया मैं उसका सम्मान करता हूँ। भूपति ने कहा कि सबसे संतोषजनक बात यही थी कि हमने दुनिया को साबित किया था कि हम नंबर एक थे।

पेस ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से महेश एक चैंपियन हैं। लेकिन यदि आप पूछते हैं तो हम दोनों खुश हैं। हमने अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं। यह सही है कि जब हम एक साथ खेलते हैं तो हम जादू पैदा करते हैं। लेकिन हम मौजूदा स्थिति में रहना पसंद करते हैं और अच्छा खेल रहे हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने साथ ही कहा कि उन्होंने युगल मैच जीतकर मुकाबले को जिन्दा रखा है और पहला उलट एकल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। पेस ने कहा कि पहले उलट एकल में सोमदेव देववर्मन के ऊपर भारी जिम्मेदारी होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi