Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलिम्पिक : भारतीय मुक्केबाजों मिला गुरुमंत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशियाई ओलिम्पिक क्वालीफायर
नई दिल्ली , सोमवार, 2 अप्रैल 2012 (14:59 IST)
FILE
एशियाई ओलिम्पिक क्वालीफायर के दौरान कोच गुरबख्श सिंह संधू ने भारतीय मुक्केबाजों को आक्रामकता के साथ उतरने का गुरुमंत्र दिया है क्योंकि उनका मानना है कि स्कोरिंग की नई प्रणाली में जीत के लिए यह बेहद जरूरी है

कजाखस्तान के अस्ताना में चार अप्रैल से शुरू हो रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप लंदन ओलिम्पिक के लिए आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। इससे 10 भारवर्ग में 25 कोटा स्थानों का निर्धारण होगा।

भारत के चार मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो), जय भगवान (60 किलो), मनोज कुमार (64 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

पटियाला में तीन महीने के अभ्यास के बाद छह भारतीय इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। नई स्कोरिंग प्रणाली में अंक दौर के अंत में ही दिखाए जाते हैं और संधू का मानना है कि मुक्केबाजों के लिए आक्रामकता बनाए रखना जरूरी है।

संधू ने टीम की रवानगी से पहले कहा कि खिलाड़ियों को सजग होकर खेलने के लिए कहा गया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि जितने हो सके, उतने घूंसे बरसाए ताकि जज आक्रामकता देख सके। अब मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग हो गए हैं लिहाजा यह जरूरी है। भारत की संभावना के बारे में पूछने पर क्यूबाई कोच ब्लास इग्लेसियास फर्नांडिस ने कहा कि कम से कम दो भारतीयों को लंदन का कोटा मिलना चाहिए।

फनार्डिस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कम से कम दो भारतीय कोटा हासिल करेंगे। यदि तीन ऐसा कर सके तो बहुत अच्छा होगा। क्वालीफायर में भाग ले रहे भारतीयों में ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह भी हैं, जो पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।

उनके मिडिलवेट (75 किलो) वर्ग में चार कोटा सुरक्षित हैं और उन्हें कट में प्रवेश का यकीन है। संधू ने कहा विजेंदर समेत सभी लड़कों ने काफी मेहनत की है। मुझे यकीन है कि विजेंदर क्वालीफाई कर लेगा। वहीं 52 किलो वर्ग में भारत की चुनौती सुरंजय सिंह पेश करेंगे जिन्होंने 2010 में सात स्वर्ण पदक जीते थे।

टीम सुरंजय एस मायेंगबम (52 किलो), शिवा थापा (56 किलो), विजेंदर सिंह (75 किलो), सुमित सांगवान (81 किलो), मनप्रीत सिंह (91 किलो), परमजीत समोटा (प्लस 91 किलो)।

सहयोगी स्टाफ गुरबख्श सिंह संधू (कोच), ब्लास इग्लेसियास फर्नांडिस (कोच), कुटप्पा अचैया (कोच), जयदेव बिष्ट (कोच), ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा (टीम मैनेजर), हरि वर्मा (फिजियो), अभिषेक चौधरी (डॉक्टर)। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi