कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 : भारत के पदक विजेता खिलाड़ी
ग्लास्गो , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (01:11 IST)
ग्लास्गो। 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत शानदार शुरूआत करते हुए दूसरे दिन ताजा समाचार लिखे जाने तक 3 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है। प्रतियोगिता में अभी कई मुकाबले देर रात चलने वाले हैं और संभव है कि भारत अपने पदकों की संख्या में इजाफा करे।
ताजा पदक तालिका में इंग्लैंड 11 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य पदक के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 8 स्वर्ण, 7 रजत, 9 कांस्य पदकों के साथ दूसरे और स्कॉटलैंड 6 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ग्लास्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी* अभिनव बिंद्रा (10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक)* सुकेन डे (58 कि.ग्रा. भारोत्तोलन, 248 किलोग्राम वजन उठाया)* संजीता चानू (48 किग्रा कि.ग्रा. भारोत्तोलन, 173 किलोग्राम वजन उठाया)रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी* मलाइका गोयल (10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक) * नवजोत चाना (जूडो में 60 किग्रा भार वर्ग में रजत) * सेखोम मीराबाई चानू (48 किग्रा कि.ग्रा. भारोत्तोलन, 170 किलोग्राम वजन उठाया)* सुशीला लिकमाबम (जूडो में 48 किग्रा में रजत पदक)कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी* गणेश माली (भारोत्तोलन में कुल 244 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता)* कल्पना थोडम (जूडो स्पर्धा में 52 किग्रा में कांस्य पदक जीतने में कामयाब)* संतोषी मात्सा (भारोत्तोलन के महिला वर्ग में 53 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक)(
वेबदुनिया न्यूज)