Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोलकाता पहुंचे मेसी, प्रशंसक निराश

हमें फॉलो करें कोलकाता पहुंचे मेसी, प्रशंसक निराश
कोलकात , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (19:13 IST)
फुटबॉल के बादशाह लियोनेल मेसी बुधवार तड़के कोलकाता पहुंच गए। यह अलग बात है कि अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार की झलक पाने के लिए बेताब हजारों प्रशंसकों को हवाई अड्डे पर निराशा ही हाथ लगी।

बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले मेसी ला लिगा मैच के कारण टीम के साथ यहां नहीं पहुंचे थे। वह सुबह तीन बजकर 15 मिनट पर कतर के रास्ते कोलकाता पहुंचे। लेकिन मेसी के हजारों प्रशसंक दो बजे से ही हवाई अड्डा पहुंचने लगे थे। इनमें से कुछ ने दस नंबर की जर्सी भी पहन रखी थी। मेसी इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं।

फुटबॉल के दीवाने शहर में बारिश के बावजूद प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ। वे नाच रहे थे और मेसी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। कुछ ने मेसी के आदमकद बैनर्स ले रखे थे जिससे अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के मुख्य गेट के बाहर शानदार दृश्य बन गया था।

प्रशंसकों को पता नहीं था कि मेसी किस रास्ते बाहर आएंगे। यहां तक कि हवाई अड्डे पर एकत्रित हुए मीडियाकर्मियों को भी तब पता नहीं चला जब अर्जेंटीनी सुपरस्टार और बार्सिलोना के उनके साथी जेवियर मासचेरानो और वेनेजुएला के तीन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच चुपचाप हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया।

सीएमजी के कार्यकारी निदेशक भास्वर गोस्वामी ने कहा कि हां, मेसी पहुंच गए हैं। उनके साथ ही मासचेरानो और वेनेजुएला के तीन खिलाड़ी भी पहुंचे हैं।

मासचेरानो के साथ बाहर निकले मेसी ने सफेद टी शर्ट पहन रखी थी। वह गेट नंबर पांच से बाहर निकले। अर्जेंटीना का 30 सदस्यीय दल पहले ही यहां पहुंच गया था जिसमें कोच अलेंजांड्रो साबेला भी शामिल हैं। वेनेजुएला टीम के सदस्य भी शुक्रवार को होने वाला मैच खेलने के लिए विभिन्न बैच में यहां पहुंचे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi