Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खिलाड़ियों के नाम पर लेन के नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें राष्ट्रमंडल खेल खेलगाँव वाइस चैयरमैन रणधीर सिंह
नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (15:59 IST)
ND
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बने अनूठे खेलगाँव में दिल्ली एशियाड की तर्ज पर विभिन्न ब्लाकों या लेन के नाम खिलाड़ियों के नाम पर रखे जा सकते हैं। मेजबान के तौर पर दिल्ली एशियाड की परंपरा को राष्ट्रमंडल खेलों में निभाया जा सकता है। आयोजन समिति के वाइस चैयरमैन रणधीर सिंह ने इस तरह के संकेत भी दिए हैं।

अक्षरधाम मंदिर की चारदीवारी से लगते खेलगाँव में 34 टावरों (इमारतों) में 1168 फ्लैट बनाए गए हैं, इनमें 68 में विभिन्न कार्यालय बनाए गए हैं। 1982 में दिल्ली एशियाड के लिए सीरीफोर्ट के समीप बने खेलगाँव में विभिन्न ब्लाकों के नाम खिलाड़ियों के नाम पर रखे गए थे। इनमें बख्तावर सिंह, मदनलाल ब्लॉक आदि शामिल हैं।

क्या राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बने खेलगाँव में लेन या ब्लॉक्स के नाम खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाने की योजना है। जब इस बाबत आयोजन समिति के वाइस चेयरमैन और भारतीय ओलिम्पिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव अच्छा है और हम इस पर विचार कर रहे हैं। चूँकि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए हम दिल्ली सरकार और निर्माण से जु़ड़ी एजेंसी दिल्ली विकास प्राधिकरण से इस बाबत आग्रह कर सकते हैं। निजी बिल्डर्स के अलावा कुछ हिस्सा डीडीए के पास है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली एशियाड के दौरान वह एक निशानेबाज की हैसियत से उसी खेलगाँव में ठहरे थे और राष्ट्रमंडल खेलों की यादगार के तौर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावे के लिए यह एक अच्छा प्रस्ताव है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी हालाँकि फिलहाल ऐसी किसी योजना से इनकार करते हैं लेकिन उनका कहना है कि यह प्रस्ताव हमारे पास है और हम इसे अमल में ला भी सकते हैं।

1982 दिल्ली एशियाड के समय परिवहन समिति के चेयरमैन रहे जगदीश टाइटलर ने खेलगाँव की सॉफ्ट ओपनिंग के अवसर पर माना कि अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो इस पर कोई हर्ज नहीं है। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi