Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिल की साई और राज्य सरकार को क्लीनचिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिल की साई और राज्य सरकार को क्लीनचिट
नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (09:02 IST)
खेलमंत्री एमएस गिल ने उड़नपरी पीटी उषा के साथ कथित उपेक्षा किए जाने के मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और मध्यप्रदेश सरकार को क्लीनचिट दे दी है।

हालाँकि गिल ने यह माना कि कुछ गड़बड़ी जरूर हुई थी लेकिन उषा के साथ हुई घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट दिखे।

गिल ने कहा हमारे दिल में उषा के लिए काफी सम्मान है। उषा मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा में भाग लेने पहुँची थीं लेकिन उनके साथ हुए कथित उपेक्षा की खबर के बाद वहाँ के मंत्री ने टीवी पर माफी माँगी। अब इस बात को यहीं भूल जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साई केन्द्र ने भी अपनी तरफ से भरसक कोशिश करके उषा के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराया था और उनके आने जाने के लिए कार की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा राज्य के उद्योग मंत्री ने उषा को होटल में ठहराया और कुछ गलती होने की बात स्वीकारते हुए माफी माँगी। साई को इस मामले में घसीटने पर मुझे आश्चर्य हुआ।

गौरतलब है कि भोपाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) मध्य क्षेत्र सेंटर के एक कार्यक्रम और मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा के सिलसिले में सोमवार की सुबह भोपाल पहुँची उषा को हवाईअड्डे पर लेने कोई नहीं पहुँचा था।

बाद में जब वह जैसे तैसे साईं सेंटर पहुँची तो वहाँ भी केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री एमएस गिल के कार्यक्रम में व्यस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने कथित रूप से उनकी उपेक्षा की। इस घटनाक्रम से क्षुब्ध ऊषा स्वयं अपनी व्यवस्था से शाम को इंडियन काफी हाउस के होटल पहुँची और वहीं ठहर गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi