Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल के सूखे से चिंतित नहीं हैं मैसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोल के सूखे से चिंतित नहीं हैं मैसी
जोहानसबर्ग , सोमवार, 28 जून 2010 (17:20 IST)
PTI
FILE
अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लिओनल मैसी दक्षिण अफ्रीका में जारी फीफा विश्व कप में चार मैचों में कई शानदार प्रयासों के बावजूद एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रहे हैं, लेकिन यह फुटबॉलर इससे चिंतित नहीं है।

मैसी ने कहा कि मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूँ। मैं तो इस बारे में सोच रहा हूँ कि अर्जेंटीना इसी तरह बेहतर प्रदर्शन जारी रखे।

बार्सिलोना के इस स्ट्राइकर ने भले ही कोई गोल नहीं किया हो लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अन्य खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके बनाए हैं। टीम के एक अन्य स्ट्राइकर गोंजालो हिंगुएन ने कहा कि मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi