कई दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने भारतीय हॉकी के तकनीकी सलाहकार रिक चार्ल्सवर्थ का इस्तीफा शुक्रवार को मंजूर कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और भारतीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) की तदर्थ समिति की यहाँ हुई बैठक में चार्ल्सवर्थ के इस्तीफे को स्वीकार करने का फैसला किया गया।
एफआईएच की अध्यक्ष एल्स वान ब्रेडा व्रीजमैन ने कहा चार्ल्सवर्थ ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है, लेकिन अब उनका काम खत्म हो गया है। उन्होंने एफआईएच की अपेक्षा के अनुसार संतोषजनक काम किया है।
व्रीजमैन ने कहा एफआईएच की चार्ल्सवर्थ के स्थान पर किसी और को भारतीय हॉकी का सलाहकार या कोच नियुक्त करने की कोई योजना नहीं है। अगर भारत इस संबंध में कोई आग्रह करता है तो उस पर विचार किया जा सकता है।
एफआईएच ने भारतीय हॉकी में सुधार लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी चार्ल्सवर्थ को प्रोजेक्ट इंडिया हॉकी कार्यक्रम के तहत भारत भेजा था, लेकिन चार्ल्सवर्थ ने भारत में सुविधाओं की कमी और अपने बिलों के भुगतान में हो रही देरी का हवाला देते हुए गत 25 जून को इस्तीफा दे दिया था।