राष्ट्रीय चैंपियन जोशना चिनप्पा और गत विजेता हरिंदरपाल सिंह ने हरीशचंद्र गोलचा मेमोरियल राजस्थान ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप का क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया।
महिला वर्ग के फाइनल मैच में जोशना ने स्थानीय खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को 11-6, 11-9, 11-4 से शिकस्त दी। सुरभि पूरे मुकाबले में कभी भी उन्हें टक्कर देने की स्थिति में नहीं आ पाईं।
लेकिन पुरुष वर्ग के फाइनल में हरिंदर को मलेशिया के मोहम्मद अशरफ के खिलाफ जीत हासिल करने में मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने यह मुकाबला 11-4, 11-9, 12-10 से जीतकर लगातार दूसरे साल खिताब पर कब्जा किया।
अंडर-15 वर्ग का लड़कियों का खिताब मुंबई की सौम्या कर्की ने जीता। उन्होंने फाइनल में अपने ही शहर की श्रेया खत्री को 11-6, 11-6, 11-2 से हराया।
उधर लड़कों के अंडर-17 वर्ग में चेन्नई के रवि दीक्षित ने मुंबई के महेश मनगाँवकर को 8-11, 11-3, 11-5, 11-5 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।