चोपड़ा का खराब प्रदर्शन
वुड्स के साथ 77वें स्थान पर
भारतीय मूल के डेनियल चोपड़ा पाँच बोगी और महज दो बर्डी लगाते हुए एटी एंड टी नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 77वें स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट के मेजबान और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स भी उनके साथ इसी क्रम पर हैं।
कोरिया के जे चोइ, फीजी के विजयसिंह जो ओगिलवी जिम फुरिक और स्टुअर्ट एपलबी शीर्ष पर हैं।
सिर्फ चोपड़ा ही नहीं, बल्कि पहले दौर में वुड्स को भी काफी परेशानी पेश आई। इन दोनों के साथ 14 अन्य खिलाड़ी 77वें स्थान पर हैं।