भारतीय जनता पार्टी ने यहाँ चल रही बीएसएनएल चेन्नई विश्व सर्किट बीच वालीबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के छोटे कपड़ों पर कड़ी आपत्ति जताई है।
भाजपा की महिला शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चेन्नई पुलिस आयुक्त आर शेखर को अपनी शिकायत सौंपी जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों की पोशाक हमारी संस्कृति विशेषकर तमिल संस्कृति के खिलाफ है।
महिला खिलाड़ियों की इलियट बीच पर अधोवस्त्रों में खेलते हुए तस्वीरें स्थानीय मीडिया में छपी हैं जिसका भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिक्र किया।
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के हिसाब से खिलाड़ियों को हालाँकि बीच वॉलीबॉल अधोवस्त्रों में ही खेलना होता है।