Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूनियर एथलेटिक्स में नौ नए रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूनियर एथलेटिक्स नए रिकॉर्ड
जमशेदपुर (वार्ता) , बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:10 IST)
बीसवीं राष्ट्रीय अंतर क्षेत्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान 18 वर्ष से कम आयु के बालक तथा बालिका वर्ग में विभिन्न स्पर्धाओं में कुल नौ नए राष्ट्रीय कीर्तिमान बने।

प्रतियोगिता में तमिलनाडु ओवरऑल विजेता, उत्तरप्रदेश उपविजेता, जबकि मेजबान झारखंड 12वें स्थान पर रहा। बिहार की टीम एकमात्र स्वर्ण और दो काँस्य पदकों के साथ 18वें स्थान पर रही।

स्थानीय जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मंगलवार शाम संपन्न इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान पाँच नए मीट रिकॉर्ड भी बने। अंडर-18 बालक वर्ग में उत्तरप्रदेश के उमेश यादव ने पोल वाल्ट में 4.25 मीटर, हैमर थ्रो में इजाज अहमद (उप्र) ने, 70.29 मीटर लंबीकूद में मध्यप्रदेश के अंकित शर्मा ने, 7.35 मीटर, 110 मीटर, बाधा दौड़ में पश्चिम बंगाल के अनिल सोरेन ने 14.12 सेकंड, गोलाफेंक में पंजाब के जसदीपसिंह ने, 19.91 मी. और आक्टाथलान में केरल के अरुण कुमार ने 5458 अंक तथा अंडर-18 बालिका वर्ग में 100 मी. बाधा दौड़ में तमिलनाडु की जी. गायत्री ने 14.04 सेकंड 200 मीटर दौड़ में उड़ीसा की सरबानीनंद ने 24.87 सेकंड और हैमर थ्रो में दिल्ली की कनिका ने 50.46 मीटर के साथ नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

प्रतियोगिता में तमिलनाडु के एथलीट 23 स्वर्ण, 20 रजत और 11 काँस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहे, जबकि उत्तरप्रदेश 15 स्वर्ण, 11 रजत और आठ काँस्य के साथ दूसरे स्थान पर और हरियाणा 12 स्वर्ण, 10 रजत और 13 काँस्य के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi