Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेमी लौटे धरती पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें विम्बलडन टेनिस येलेना यानकोविच
लंदन (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (14:07 IST)
एंडी मरे के भाई जेमी विम्बलडन टेनिस के मिश्रित युगल में येलेना यानकोविच को अपनी जोड़ीदार बनाने के बाद इतराते घूम रहे थे, लेकिन विश्व की तीसरी नंबर की महिला खिलाड़ी यानकोविच के एक बयान ने उनके होश ठिकाने ला दिए हैं।

सर्बिया की यानकोविच ने कहा कि ब्रिटेन के युगल विशेषज्ञ जेमी मरे ने मुझे जोड़ीदार बनाकर गलती की है। युगल मैचों में मेरा हाथ तंग है और मैं शायद ही उनके लिए उपयोगी साबित हो सकूँ।

फ्रेंच ओपन की सेमीफाइनलिस्ट यानकोविच ने इन अटकलों को भी गलत बताया कि उनके और जेमी के दिलों के तार मिल गए है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कौन और क्यों उड़ा रहा है। मैं जिस इंसान को जानती तक नहीं उससे प्रेम कैसे कर सकती हूँ, लेकिन यानकोविच ने साथ ही कहा कि जेमी के एजेंट ने बताया कि वह हर हाल में मुझे कोर्ट पर अपनी जा़ेडीदार बनाना चाह रहे थे, इसलिए हो सकता है कि मेरे लिए उनके मन में कोई कोमल कोना हो।

विम्बलडन पर भी है चोरों की नजर : इस साल टेनिस सितारों के सामान का संकलन बनाने की मुहिम पर निकले चोरों ने विम्बलडन को भी अपना निशाना बना लिया है।

किसी ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन अलबर्ट कोस्टा का यूरो और डॉलर से भरा बैग लाकर रूम से उड़ा दिया। इसके अलावा फ्रांस के माइकल लायड्रा को भी अपने पर्स से हाथ धोना पड़ा है।

विम्बलडन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हमारे परिसर में इस तरह की वारदात आगे नहीं हो। यह पूछे जाने पर कि क्या यह किसी अंदरूनी आदमी की करतूत हो सकती है।

एटीपी के प्रवक्ता आंद्रे सिल्वा ने कहा कि हमें नहीं पता, लेकिन इस साल टूर्नामेंटों के दौरान चोरी की लगभग 15 घटनाएँ हो चुकी हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के मंगेतर चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक को मोंटे कार्लो में 5000 यूरो से हाथ धोना पड़ा। स्वीडन के योनस यार्कमैन के माल पर चोरों ने आस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों में हाथ साफ किया।

इसी माह लंदन के क्वींस ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में चोरी की तीन घटनाएँ हुईं और नुकसान उठाने वाले खिलाड़ियों में फ्रांस के सेबेस्तियन ग्रोस्ज्यां भी शामिल थे।

देख रहा है हाक : आई हाक आई कैमरों ने विम्बलडन के दौरान बदमिजाज खिलाड़ियों की जुबान पर ताले लगा दिए हैं।

ब्रिटेन के पॉल हाकिंस के इस इजाद का इस्तेमाल विवादास्पद लाइन काल पर फैसले के लिए किया जाता है। किसी खिलाड़ी को एक सेट में तीन बार लाइन काल पर अंगुली उठाने की इजाजत है। जाहिर तौर पर अब लाइन काल को लेकर हायतौबा मचाने की गुंजाइश नहीं रह गई है।

विम्बलडन में शुरुआती पाँच दिन में सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर गालीगलौच के मामले में जुर्माना किया गया। ये तीनों खिलाड़ी पुरुष हैं और इनमें से कोई भी घटना हाक आई वाले सेंटर या नंबर एक कोर्ट पर नहीं हुई।

टूर्नामेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि लगता है हम खिलाड़ियों की जुबान पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं। कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता। इसलिए बेवजह विवाद खड़ा करने की गुंजाइश नहीं रह गई है, लेकिन पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन सू बार्कर ने कहा कि इससे मुकाबलों की नाटकीयता और खिलाड़ियों की आक्रामकता में कमी आई है। अब आप अपनी हार के लिए किसी लाइन काल को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi