Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दबाव पर काबू रखना अहम-येफ्रेमोव

Advertiesment
हमें फॉलो करें दबाव पर काबू रखना अहम-येफ्रेमोव
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 17 जुलाई 2008 (23:37 IST)
भारतीय टेबल टेनिस टीम के कोच एलेक्सी येफ्रेमोव ने कहा कि बीजिंग ओलिम्पिक में दबाव पर काबू रखना ही अचिंता शरत कमल और नेहा अग्रवाल की सफलता की कुंजी होगी।

शरत और नेहा आठ अगस्त से शुरू होने वाले खेलों के महासमर में टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। येफ्रेमोव ने बताया मानसिक रूप से मजबूत होना काफी अहम है। विशेषकर जब आप ओलिम्पिक खेलों में शिरकत कर रहे हों तो यह काफी जरूरी है।

इसमें दबाव किसी अन्य प्रतियोगिता से अधिक होता है इसलिए खिलाड़ियों को इसका मुकाबला करने के लिए तैयार होना चाहिए।

बेलारूस के इस कोच ने कहा कि भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एशियाई प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा और एक अच्छा ड्रॉ ही उनके लिए मददगार साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा एशियाई देश जैसे कोरिया और चीन की टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है जो भारतीयों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi