पाकिस्तान के नव नियुक्त भारतीय टेनिस कोच बीरबल वाढेरा 5 मई को यहां पहुंचेंगे देश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना शुरू करेंगे।
पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) के सचिव मुमताज यूसुफ ने कहा कि वाढेरा अलग-अलग उम्र के विभिन्न समूहों के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।
यूसुफ ने कहा हम कोशिश करेंगे कि वह 15 दिन और रूक जाएं क्योंकि इतने सारे खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए एक महीना काफी नहीं होगा।
यूसुफ ने यह भी कहा कि पीटीएफ इस साल के अंत में वाघा सीमा पर आयसम उल हक कुरैशी और उनके युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के बीच होने वाले प्रदर्शन मैच में भाग लेने के लिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को आमंत्रित करने की भी योजना बना रहा है।
महासंघ ने इस प्रदर्शनी मैच के लिए सरकार से आयोजन की अनुमति और सुरक्षा संबंधित मंजूरी भी मांगी है। यूसुफ ने कहा कि हम मैच के लिए अनापत्ति पत्र और सुरक्षा संबंधित मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)