Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुर्तगाल और ब्राजील के बीच कड़ा मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुर्तगाल और ब्राजील के बीच कड़ा मुकाबला
डरबन , गुरुवार, 24 जून 2010 (20:12 IST)
विश्व कप के लीग चरण के सबसे रोमांचक मुकाबलों में शुमार ब्राजील और पुर्तगाल की कल होने वाली जंग का सभी फुटबॉलप्रेमियों को बेताबी से इंतजार है। कौशल और आक्रमण के इस मुकाबले को जीतकर ये टीमें अंतिम 16 में स्पेन से भिड़ने से बचना चाहेंगी।

पुर्तगाल के कोच कालरेस किरोज ने कहा कि पुर्तगाल और ब्राजील का मैच फुटबॉलप्रेमियों के लिए रोमांच की सौगात होगा। यह इस विश्व कप के उन मैचों में से है जिनके टिकट हाथों हाथ बिक गए थे।

इस मुकाबले की चमक थोड़ी फीकी हुई है क्योंकि ब्राजील के स्टार मिडफील्डर काका लालकार्ड के कारण नहीं खेल पाएँगे। आइवरी कोस्ट के खिलाफ 3-1 से जीते मैच में उन्हें यह कार्ड मिला था। काका और रीयल मैड्रिड के उनके साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टक्कर दर्शक नहीं देख सकेंगे।

दूसरी ओर रोनाल्डो का फार्म में लौटना पुर्तगाल के लिए अच्छी खबर है। उत्तर कोरिया के खिलाफ 7-0 से जीते मैच में गोल करके उन्होंने दो साल का अंतरराष्ट्रीय गोलों का अकाल खत्म किया।

ब्राजीली कप्तान लूसियो ने कहा ‍कि रोनाल्डो महान खिलाड़ी है। हमें अपने डिफेंस पर खास ध्यान देना होगा ताकि उस पर अंकुश लगाया जा सके।

पाँच बार के चैम्पियन ब्राजील ने उत्तर कोरिया और आइवरी कोस्ट को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। अब तक ग्रुप जी में शीर्ष पर बने रहना चाहता है ताकि अगले दौर में स्पेन से ना भिड़ना पड़े। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi