अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पेट्रो ने सोनी इरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को हराकर सनसनी फैला दी।
पेट्रो ने कल खेले गए मुकाबले में नडाल को 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। इस तरह पेट्रो मास्टर्स प्रतिस्पर्धा के सेमी फाइनल में पहली बार स्थान बनाने में सफल रहे। इसके अलावा उन्हें पाँचवें प्रयास में नडाल को हराने में सफलता मिली।
पेट्रो का सेमीफाइनल में अब ब्रिटेन के एंडी मरे या स्पेन के फर्नांडो वरदास्को के बीच विजेता से मुकाबला होगा। अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने पहले सेट को बड़ी आसानी के साथ 6-4 से जीत लिया। हालाँकि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि नडाल के सामने पेट्रो ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएँगे लेकिन हुआ इसके उलट और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को ही हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे सेट में नडाल वापसी करने में तो सफल रहे और इस को सेट वे 6-3 से जीतने में कामयाब रहे। तीसरे सेट में पेट्रो ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और मुकाबला टाईब्रेक तक खिंच गया और आखिरकार अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने इस सेट को भी 7-6 से जीत मुकाबला जीत लिया।
मैच के बाद नडाल ने कहा कि मेरे लिए यह बड़ा भयावह अनुभव रहा। मुझे लगता है कि मैंने बहुत ही खराब खेल दिखाया। मैं इस मैच को कभी याद नहीं करना चाहूँगा।