भारत के लिएंडर पेस और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की पाँचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रूस की नादिया पेत्रोवा और स्वीडन के जोनास ब्योर्कमैन की जोड़ी को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश किया।
पेस-ब्लैक की पाँचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पेत्रोवा और ब्योर्कमैन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
तीन बेजा भूलें करने के बावजूद पेस और ब्लैक ने पूरे मुकाबले के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा और गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। विजेता जोड़ी ने पहला सेट महज 33 मिनट और दूसरा सेट 35 मिनट में जीतकर खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया।
खिताब के लिए पेस और ब्लैक को अमेरिका की लाइजल ह्यूबर और ब्रिटेन के जेमी मरे की चुनौती से निपटना होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जिल क्रेबास और एरिक बूटोरेक की अमेरिकी जोड़ी पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।
उधर पुरुष युगल में पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने र्क्वाटर फाइनल में स्वीडन के रॉबर्ट लिंड्सटेट और फिनलैंड के जार्को निमिनेन पर 6-3, 6-7, 6-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
सेमीफाइनल में पेस और ड्लोही का मुकाबला अर्जेंटीना के मेक्सिमो गोंजालेज और जुआन मोनाको की जोड़ी से होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और सर्बिया के डुसान वेमिच को 6-2, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी।