राष्ट्रीय टीम के पूर्व प्रबंधक प्रदीप चौधरी की टिप्पणियों से आहत भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया का कहना है कि किसी को उन पर टिप्पणी करने से पहले उनकी उपलब्धियों को देखना चाहिए।
भूटिया ने हालाँकि कहा कि वह बयानबाजी में नहीं उलझना चाहते। उन्होंने आज कहा कि मैं किसी (चौधरी) की गैरजरूरी टिप्पणियों पर कोई बयान नहीं देना चाहता। अगर कोई राष्ट्रीय टीम और खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धओं पर सवाल खड़ा करना चाहता है तो मैं केवल मैदान पर हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बात कर सकता हूँ।
चौधरी के इस आरोप पर कि वह चोटिल होने के बावजूद एआईएफएफ के खर्चे पर टीम के साथ रहे, भूटिया ने कहा कि मैंने अपने इलाज के लिए अपनी जेब से खर्चा किया। मैं खुद के खर्चे पर ही चेन्नई गया था।
भूटिया पर आरोप लगाए गए थे कि वह राष्ट्रीय कोच बॉब हाटन के साथ मिलकर टीम में राजनीति कर रहे हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर कोई मेरी ईमानदारी पर सवाल खड़ा करना चाहता है, तो रिकॉर्ड बुक में मेरे अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड और मुझे मिले पुरस्कारों की संख्या देख लीजिए। (भाषा)