Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फीकी पड़ी डूरंड की चमक

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता ओसियान डूरंड कप
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 18 अक्टूबर 2007 (16:30 IST)
कोलकाता लीग के कारण दो मशहूर क्लबों ईस्ट बंगाल और मोहन बागान 30 अक्टूबर से आठ नवंबर को होने वाले देश के प्रतिष्ठित 120वें ओसियान डूरंड कप टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे।

ओसियान ने पिछले साल डूरंड कप की मेजबानी का जिम्मा संभाला था और इस बार उसका न्यू डेली हीरोज भी पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। इसके क्वालीफाइंग और फाइनल चरण के मैच अम्बेडकर स्टेडियम में ही खेले जाएँगे।

टूर्नामेंट की आयोजन सोसायटी के महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल जोगिंदरसिंह ने कहा कि हमने इन क्लबों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता लीग के मैच की तारीखों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से भी हमने बात की, लेकिन वह भी इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।

अम्बेडकर स्टेडियम में हाल में सुब्रतो कप टूर्नामेंट खत्म हुआ है। डूरंड कप के क्वालीफाइंग दौर नाकआउट गुरुवार से शुरू हो गए हैं, जो 28 अक्तूबर तक चलेंगे। इसमें 18 क्लब एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

फिर 30 अक्टूबर से मुख्य दौर शुरू होगा जिसमें चार क्वालीफाइंग टीम समेत 16 क्लब भाग लेंगे। इसके सभी मैच कृत्रिम रोशनी में खेले जाएँगे। पाँच और सात नवंबर को आराम का दिन रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi