दक्षिण अफ्रीका के पुलिस आयुक्त ने कहा कि फीफा के जोहानसबर्ग स्थित मुख्यालय से विश्व कप की सात प्रतिकृति ट्रॉफियाँ चोरी हो गई हैं।
जनरल भेकी सेले ने कहा हमें पता चला है कि फीफा कार्यालय में चोरी हुई है, जिसमें चोर सुरक्षा प्रबंधों को तोड़ते हुए विश्व कप की सात प्रतिकृति ट्रॉफियाँ चुरा ले गए।
सेले ने कहा कि चोर फीफा के आधिकारिक कपड़ों को भी चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस पुलिस संदिग्ध चोरों की तलाश में जुटी है और माना जा रहा है कि ये चोर फीफा कार्यालयों के माहौल से अच्छी तरह परिचित था। (भाषा)