Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेडरर-नडाल क्वार्टर फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें राफेल नडाल रोजर फेडरर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस
मैड्रिड (वार्ता) , शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (20:56 IST)
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने यहाँ खेले जा रहे मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

गत चैंपियन फेडरर ने गुरूवार को खेले गए एक मैच में अर्जेंटीना के गिलेरमो कनास को 6-0, 6-3 से बुरी तरह परास्त कर दिया। फेडरर को यह मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और वह उन्होंने कनास को संघर्ष करने का मौका भी नहीं दिया।

एक घंटे से भी कम समय में यह मैच जीतने वाले फेडरर ने कहा कि मैंने थोड़े अवसर लिए और हमेशा मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। उनके लिए यह एकतरह से पुराना हिसाब चुकाने का मौका भी था और उन्होंने इसे हाथ से निकलने नहीं दिया। साल की शुरूआत में उन्हें दो बार कनास से हार झेलनी पड़ी थी।

लेकिन नडाल के लिए ब्रिटेन के एंडी मरे के खिलाफ जीत हासिल करना उतना आसान नहीं रहा। नडाल ने एक बेहद रोचक मुकाबले में मरे को 7-6, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

नडाल ने कहा क‍ि यह एक बहुत ही नजदीकी मैच रहा और इसे जीतकर मुझे खुशी हुई है। नडाल को खुशी का यह पल मरे के अस्थिर खेल के कारण मिला क्योंकि मरे पाँच बार ब्रेक प्वाइंट पर पहुँचने के बावजूद उसे भुना नहीं सके।

क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला डेविड नालबेंडियन से होगा, जबकि फेडरर वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले फेलिसियानो लोपेज से भिड़ेंगे।

फेडरर और नडाल के अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच, फर्नांडो गोंजालेज, मारियो एंकिक और निकोलस कीफर भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए हैं।

जोकोविच ने स्पेन के युआन कार्लोस फरेरो के संकल्प भरे खेल से पार पाते हुए उन्हें 6-3,2-6, 6-4 से मात दी1 अंतिम आठ में उनका मुकाबला एंकिक से होगा जिन्होंने फ्रांस के पाल हेनरी मथाउ को 6-4, 6-3 से आसान शिकस्त दी।

चिली के गोंजालेज ने अर्जेंटीना के युआन मोनाको को 6-4, 6-2 और जर्मनी के कीफर ने क्रोएशिया के इवा कार्लोविच को एक कडे मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi