Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बागान के लिए करो या मरो का मुकाबला

जीत पर भी खिताब की गारंटी नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहन बागान
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (17:30 IST)
अपने सितारा खिलाड़ियों के बिना मोहन बागान आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में करो या मरो के आखिरी लीग मैच में कल अंबेडकर स्टेडियम में महिंद्रा युनाइटेड से खेलेगा हालाँकि जीतने पर भी खिताब की गारंटी नहीं रहेगी।

चर्चिल ब्रदर्स और बागान के 43 अंक है लेकिन गोल औसत में पीछे कोलकाता के इस क्लब को ना सिर्फ महिंद्रा को हराना होगा बल्कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के हाथों चर्चिल की हार या मैच ड्रॉ रहने की दुआ भी करनी होगी। मोहम्मडन और चर्चिल का मैच कल मडगाँव में है।

गोल औसत के आधार पर बागान चर्चिल को पछाड़ नहीं सकता। उसके प्लस 11 गोल हैं जबकि गोवा के इस क्लब ने 26 गोल किए हैं।

पहले पाँच मैचों में सिर्फ तीन अंक बना सके बागान ने लगातार दस मैच जीते लेकिन 16वें दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल ने उसके विजय अभियान पर रोक लगा दी।

बाईचुंग भूटिया की कप्तानी वाली टीम इसके बाद चर्चिल से हार गई और पिछले दौर में उसे डेम्पो ने हराया।

बागान को कल के मैच में यह फायदा भी होगा कि महिंद्रा मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण यह मैच दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है। बागान ने पहले चरण में 1-0 से जीत दर्ज की थी। बागान ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को चर्चिल को हराने पर पाँच लाख रुपए पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

बागान के कोच करीम बेंचेरिफा ने कहा चर्चिल को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। गोल औसत में भी वे आगे हैं, लेकिन मुझे पता है कि फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है। मोहम्मडन वजूद की लड़ाई लड़ रहा है और हम दुआ करेंगे कि वह ही जीते।

मोहन बागान इस मैच में मार्कोस परेरा लकामल भौमिक राकेश मसीह और एनएस मंजू जैसे सितारा खिलाड़ियों के बिना उतरेगा। दूसरी ओर महिंद्रा के पास नाइजीरिया के चिडी इडेह के अलावा भारत के एनपी प्रदीप और के अजयन नायर जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi