Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय मुक्केबाजों ने लगान कप जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें फाइट नाइट लगान कप
पुणे , गुरुवार, 16 सितम्बर 2010 (10:36 IST)
FILE
आमिर खान ने फिल्म लगान में एक क्रिकेट मैच जीतकर अंग्रेजों से लगान माफ करा लिया था वहीं रिअल लाइफ में भी भारतीय मुक्केबाजों ने अंग्रेजों को धूल चटाकर फाइट नाइट लगान कप जीत लिया।

भारत और ब्रिटेन के मुक्केबाजों के बीच पहली बार देश के पहले इंडोर मुक्केबाजी इवेंट फाइट नाइट लगान कप का बालेवाडी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में आयोजन किया गया।

भारत की तरफ से ओलिंपिक और विश्व काँस्य पदक विजेता विजेंदरसिंह, जय भगवान, दिलबागसिंह और मनप्रीत तथा ब्रिटेन की तरफ से एंटोनिया कूनिहान, रयान एस्टन, फ्रेंक बुगलियोनी और डेनियल प्राइस मुकाबले में थे। भारतीय मुक्केबाजों ने लगान कप 3-1 से जीता।

टीम इंडिया ने विजेता टीम के रूप में 5000 डॉलर जीते। प्रत्येक मुकाबले के विजेता को 1500 डॉलर और हारने वाले को 1000 डॉलर मिले।

पहले मुकाबले में जय भगवान ने लाइटवेट 60 किग्रा वर्ग में कूनिहान को आसानी से 8-2 से हरा दिया। भारतीय मुक्केबाज ने पहले दोनों राउंड 4-1 के समान अंतर से जीते। तीसरे राउंड में ब्रिटिश मुक्केबाज रिटायर हो गया।

हैवीवेट 91 किग्रा वर्ग में मनप्रीत को डेनियल प्राइस के हाथों 6-11 से हार का सामना करना पड़ा। मनप्रीत ने पहले दो राउंड में जोरदार संघर्ष किया और ये राउंड वह क्रमश: 1-2 और 3-4 से हारे। आखिरी राउंड प्राइस ने 5-2 से जीता।

तीसरे मुकाबले में दिलबाग ने वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग में एस्टन को 12-5 से पीट दिया। दिलबाग ने पहला राउंड 3-1 से, दूसरा राउंड 4-1 से और तीसरा राउंड 5-3 से जीता।

चौथे और आखिरी मुकाबले में सभी निगाहें ओलिंपिक और विश्व काँस्य विजेता विजेंदर पर थीं और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। विजेंदर ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरप 75 किग्रा के मिडलवेट वर्ग में बुगलियोनी को 13-4 से धो दिया।

विजेंदर ने पहला राउंड 4-2 से और दूसरा राउंड 6-2 से जीता विजेंदर ने आखिरी राउंड 3-0 से जीतकर सबसे आसान जीत हासिल की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi