Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को रजत पदक मिलना तय

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
कोलकाता (भाषा) , सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (10:39 IST)
भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने डोमिनिक गणराज्य के सांटो डोमिंगो में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचकर अपने लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया।

राहुल बनर्जी, मंगलसिंह चम्पिया और जयंत तालुकदार की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाइ मिली जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने तुर्की को 222-203 से और सेमीफाइनल में अमेरिका की मजबूत टीम को 219-215 से हराया।

फाइनल में भारतीय टीम ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी जिसमें लारेंसी गाडफ्रे, साइमन टेरी और एलन विल्स शामिल हैं।

महिलाओं की कम्पाउंड टीम जिसमें झानू हंसदा, भाग्यवती चानू और मंजूदा साय शामिल हैं, काँस्य पदक के लिए होने वाले प्ले ऑफ में वेनेजुएला से भिड़ेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 207-200 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह अमेरिका से 220-225 से हार गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi