Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारिया शारापोवा दबाव में नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारिया शारापोवा दबाव में नहीं
मेलबोर्न (वार्ता) , शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (20:11 IST)
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल फाइनल में शनिवार को होने वाली भिड़ंत को लेकर किसी भी तरह के दबाव में नहीं हैं।

रूसी सुंदरी शारापोवा ने मेलबोर्न पार्क में संवाददाताओं से कहा कि वह खिताबी मुकाबले में उतरने को लेकर तनिक भी तनावग्रस्त नहीं हैं और वह रात में कोई कॉमेडी फिल्म देखकर इस अहम मैच के पहले तरोताजा होना चाहेंगी।

उन्होंने कहा कि आम तौर पर मैं अहम मुकाबलों के पहले वाली रात को कामेडी फिल्म देखना पसंद करती हूँ, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा नहीं है। मुझे अच्छी तरह पता है कि मैं किस तरह की टेनिस खेल सकती हूँ।

शारापोवा ने कई नामी खिलाडियों को मात देते हुये साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में जगह बनई है जहाँ उनका सामना सर्बिया की एना इवानोविच से होगा। शारापोवा इससे पहले दो बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं।

शारापोवा ने कहा क‍ि जहाँ तक खिताबी मुकाबले की बात है तो मैं पहले भी ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हूँ। मैं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही हूँ। मैंने सुबह उठकर आइसक्रीम खाते हए सारा दिन नहीं बिताया है। मुझे जो कुछ भी अब तक मिला है. उसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है।

शारापोवा ने इस बात से भी खुशी जताई कि गत वर्ष चोट के कारण लगातार खेल बाधित रहने के बाद अब वह अपनी पुरानी लय में लौट चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चोट की समस्या ने मुझे मानसिक तौर पर अधिक मजबूत बनाया है क्योंकि मैंने हार नहीं मानी। उन दिनों मैं टेनिस कोर्ट को बहुत अधिक मिस कर रही थी, लेकिन अब वह बेहतर खेल के लिए दृढप्रतिज्ञ हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल इसका गवाह बन सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi