Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिल्खासिंह अर्जुन पुरस्कार समिति के अध्यक्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिल्खासिंह अर्जुन पुरस्कार समिति के अध्यक्ष
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 20 जुलाई 2008 (16:15 IST)
'फ्लाइंग सिख' मिल्खासिंह अर्जुन और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कारों का चयन करने वाली 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के प्रमुख होंगे जबकि महान टेनिस खिलाड़ी रामानाथन कृष्णन वर्ष 2007 के द्रोणाचार्य पुरस्कार चुनने वाली समिति की अध्यक्षता करेंगे।

मिल्खासिंह की अध्यक्षता वाली समिति राजीव गाँधी खेलरत्न पुरस्कार अर्जुन और लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार का चयन करेगी। समिति के बाकी सदस्यों में जफर इकबाल (हॉकी), एमडी वालसम्मा (एथलेटिक्स), पुलेला गोपीचंद (बैडमिंटन), खजानसिंह (तैराकी), बाईचुंग भूटिया (फुटबॉल), गुंडप्पा विश्वनाथ (क्रिकेट),परगटसिंह (हॉकी) और श्यान चटर्जी (साई के महानिदेशक) शामिल हैं।

द्रोणाचार्य पुरस्कार का चयन करने वाली समिति में शाईनी विल्सन (एथलेटिक्स), दिलीप टिर्की (हॉकी), लिम्बा राम (तीरंदाजी), ज्योर्तिमय सिकदर (एथलेटिक्स), सैयद नईमुद्दीन (फुटबॉल) भी हैं।

खेलमंत्री एमएस गिल ने कहा कि समिति के सदस्यों को अब सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है। गिल ने कहा मेरा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को शामिल करके समिति का चयन करना था। अब उन्हें पुरस्कार के लिए उपयुक्त व्यक्तियों को चुनना है।

राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार (2007) और ध्यानचंद पुरस्कार के चयन के लिए समिति : मिल्खासिंह (अध्यक्ष), जफर इकबाल, एमडी वालसम्मा, पी. गोपीचंद, खजानसिंह, नरेश कुमार, भुवनेश्वरी कुमारी, बाईचुंग भूटिया, जी. आर विश्वनाथ, सोले जोसेफ, एन. श्रीनिवासन, परगटसिंह, श्यान चटर्जी, आई. श्रीनिवास और जो सेबेस्टियन (सचिव)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के चयन के लिए समिति : रामानाथन कृष्णन (अध्यक्ष), शाईनी विल्सन, दिलीप टिर्की, लिम्बा राम, ज्योर्तिमय सिकदर, रूपा सैनी, सैयद नईमुद्दीन, आरडी सिंह, सुखचैनसिंह चीमा, ओपी भारद्वाज, कमलजीत सिंह, जोलियामा रोटे, श्यान चटर्जी, आई श्रीनिवास और जो सेबेस्टियन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi