मैरीकॉम के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका
जमशेदपुर , शुक्रवार, 20 जुलाई 2012 (22:29 IST)
पूर्व विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने कहा कि पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम के पास लंदन ओलिम्पिक में पदक जीतने का सुनहरा मौका है।नार्वे में 2004 विश्व चैम्पियनशिप और 10वीं तथा 11वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मिश्रा ने कहा कि मेरीकॉम का प्रदर्शन हालांकि मुख्य ड्रॉ पर निर्भर करेगा।सात साल तक भारतीय पुलिस की टीम में मैरीकॉम की साथी रही मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फार्म में है। उसने कहा कि मेरीकॉम ने लंदन ओलिम्पिक के लिए काफी मेहनत की है।मिश्रा ने कहा कि उसकी तकनीक अच्छी है, उसका फुटवर्क शानदार है और उसके मुक्को में दम है। झारखंड मुक्केबाजी संघ के सचिव दिनेश उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को मैरीकॉम से पदक की उम्मीद है। पुरुष मुक्केबाजों की संभावना के बारे में पूछने पर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। (भाषा)