Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैसी को अपेक्षित सुरक्षा मिले-मेराडोना

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैसी को अपेक्षित सुरक्षा मिले-मेराडोना
जोहानसबर्ग , सोमवार, 28 जून 2010 (17:24 IST)
FILE
अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कोच डिएगो ेराडोना ने फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के मैच में रैफरी की भारी भूल पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी टीम की खिताब जीतने की उम्मीद का आधार माने जा रहे लियोनल मेसी के लिए अपेक्षित सम्मान और सुरक्षा की माँग की है।

प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की मैक्सिको पर 3-1 की जीत वाले मुकाबले में मैक्सिकन खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कार्लोस टेवेज द्वारा किए गए मैच के पहले गोल को ऑफ साइड मानते हुए उसका विरोध किया था।

इस पर बहस-मुबाहिसे के दौरान मेराडोना ने पाँच बार फाउल के शिकार हुए मैसी के बचाव में बात कही।

टेवेज के गोल पर मैक्सिकन कोच जेवियर अगुइरे की नाराजगी पर मेराडोना भी आक्रामक हो गए और उन्होंने कहा कि वे (अगुइरे) वैसा ही महसूस कर रहे होंगे जैसा कि खेल के दौरान मैसी को चारों तरफ से किक मारे जाने पर मुझे अहसास हो रहा था और रैफरी मूकदर्शक बना रहा।

मेराडोना ने कहा कि वह गोल बिलकुल सामान्य-सा था। जब मैसी जैसे अच्छे खिलाड़ियों के पास गेंद पहुँचती है तो उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश की जाती है। मैसी के पास गेंद पहुँचते ही प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उन्हें किक मारना चाहते हैं, यह शर्मनाक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi