राफेल नडाल ने रियो में जीत से वापसी की
रियो डि जेनेरियो , बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (15:07 IST)
रियो डि जेनेरियो। पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे शीर्ष रैंकिंग पर काबिज राफेल नडाल ने रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के डेनियल गिमेनो ट्रैवर को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।नडाल पिछले हफ्ते पीठ की चोट के कारण ब्यूनस आयर्स में नहीं खेल पाए थे। इसी के कारण वे पिछले महीने मेलबोर्न में 14वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब गंवा बैठे थे जिसके फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वारविंका से हार गए थे।टेनिस वेबसाइट के अनुसार यह नडाल के करियर का 800वां मैच था जिससे वे इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले 6ठे सक्रिय खिलाड़ी बन गए हैं।नडाल के हमवतन 72वें रैंकिंग के एलबर्ट मोंटानेस ने हॉलैंड के रोबिन हासे को 6-1, 7-6 से पराजित किया। स्पेन के दूसरे वरीय फेरर ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। (भाषा)