Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाहिड़ी ब्रिटिश ओपन में 31वें स्थान पर

एशियाई गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें लाहिड़ी ब्रिटिश ओपन में 31वें स्थान पर
लाइथम (इंग्लैंड)। , सोमवार, 23 जुलाई 2012 (16:51 IST)
भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में 73 के स्कोर के बावजूद 141वीं ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 31वें स्थान के साथ एशिया के शीर्ष गोल्फर रहे।

दुनिया के सबसे पुराने मेजर टूर्नामेंट में लाहिड़ी का कुल स्कोर 3 ओवर 283 रहा। एक अन्य भारतीय जीव मिल्खा सिंह अंतिम दौर में 73 के स्कोर के साथ 10 ओवर 290 के कुल स्कोर से संयुक्त 69वें स्थान पर रहे।

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स ने मेजर खिताब के 10 साल के सूखे को खत्म करते हुए अंतिम दौर में 68 के स्कोर से कुल सात अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता। एल्स का यह चौथा मेजर खिताब है। इससे पहले वह 1994 और 1997 में अमेरिकी ओपन और 2002 में ब्रिटिश ओपन का खिताब जीत चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एडम स्काट 75 के स्कोर से कुल छह अंडर 274 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स (73) और अमेरिका के उनके हमवतन ब्रैंट्ड स्नेडेकर (74) तीन अंडर 277 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi