Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व स्नूकर खिताब जीतना सेठी का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व स्नूकर खिताब जीतना सेठी का लक्ष्य
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:24 IST)
आठ बार के विश्व बिलियर्डस चैम्पियन गीत सेठी 24 बरस से अधिक के अपने करियर में सभी बड़े खिताब जीतने सिवाय विश्व स्नूकर खिताब के और इस दिग्गज खिलाड़ी को अपना यह सपना अपनी सरजमीं पर पूरा करने का भरोसा है जब हैदराबाद में 14 से 29 नवंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पिछले साल इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे सेठी ने कहा कि उन्हें इस बार यह टूर्नामेंट जीतने का भरोसा है।

सेठी ने कहा कि मैं प्रतियोगिता के मास्टर्स वर्ग में खेलूँगा और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए देश को सम्मान दिलाने की कोशिश करूँगा, जहाँ यह खेल सही दिशा में जा रहा है।

वर्ष 1985 में आईबीएसएफ विश्व अमेच्योर बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीतकर सुखियों में आए सेठी ने कहा कि पिछली बार मैं उपविजेता रहा था जब न्यूजीलैंड के डेन ओ काने ने मुझे हराया था। इस बार यह प्रतियोगिता भारत में हो रही है और मैं अपने देश के लोगों को निराश नहीं करूँगा।

सेठी ने कहा कि चीन, थाईलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हराना मुश्किल होगा और भारतीय टीम प्रतियोगिता की शुरुआत में ही इन्हें हराना चाहेगा।

सेठी ने गत विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी की भी तारीफ की, जिन्होंने हाल में आगरा में बिलियर्डस और स्नूकर दोनों ट्राफी जीतकर राष्ट्रीय खिताब की हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कहा कि आडवाणी की मौजूदा फार्म को देखते हुए वह अपने कैरियर में 20 विश्व खिताब जीत सकते हैं।

सेठी के अनुसार पंकज ने अब तक अपने करियर में सात विश्व खिताब जीते हैं और वह अभी 25 बरस के भी नहीं हैं। वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। मैं हमेशा सोचता था कि मैं सबसे मजबूत हूं लेकिन पिछले दो तीन साल में उसकी मानसिक दृढता ने मुझे पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें हराना मुश्किल है और वह लय में भी है। उसने लीड्स में विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप और अब राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मुझे हराया। वह अगली पीढ़ी का परफेक्ट खिलाड़ी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi