Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शूमाकर की हालत में सुधार के ‘थोड़े संकेत’ : प्रवक्ता

Advertiesment
हमें फॉलो करें माइकल शूमाकर
बर्लिन , सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (15:01 IST)
FILE
बर्लिन। महान फॉर्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर की प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी हालत में सुधार के थोड़े संकेत दिख रहे हैं और वे धीरे-धीरे स्की दुर्घटना के दौरान दिमाग में लगी चोट से उबर रहे हैं।

शूमाकर की प्रवक्ता सैबिने केहम ने रविवार को जर्मनी प्रसारक एआरडी से कहा कि वे बीच-बीच में कुछ क्षण के लिए होश में आ रहे हैं और उनकी हालत में सुधार का थोड़ा संकेत मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षण हैं जिसमें वे होश में होते हैं और कुछ ऐसे क्षण भी होते हैं जब वे अचेत होते हैं जिससे हम काफी खुश हैं और इससे हमारा ढांढस बंधा हुआ है।

उनकी प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित रूप से मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन चिकित्सीय रूप से सचेत रहने और अचेत होने में अंतर होता है।

उन्होंने कहा कि मैं परिवार का निरादर करके जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहती, लेकिन हमें कोई संशय नहीं है कि माइकल का उपचार कर रहे डॉक्टर काफी योग्य हैं और वे अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi