Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सफलता की राह में रोड़ा नहीं है शादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सफलता की राह में रोड़ा नहीं है शादी
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (11:57 IST)
जमशेदपुर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला मुक्केबाजों का मानना है कि प्रतिस्पर्धा के किसी भी स्तर पर सफलता हासिल करने में शादी रोड़ा नहीं है लेकिन इसके लिए परिवार का समर्थन जरूरी है।

चार बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने कहा कि अगर आपके अंदर इच्छा शक्ति है और आपके पास मददगार परिवार है तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी स्तर पर सफलता के लिए शादी बाधा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाजों एल सरिता देवी, लक्ष्मी पहारिया और अरुणा मिश्रा ने भी मैरीकॉम के सुर में सुर मिलाया।

ये सभी मुक्केबाज जेआरडी टाटा खेल परिसर में चल रही 110वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यहाँ मौजूद हैं।

हाल में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली मैरीकॉम ने कहा कि मैं शादीशुदा हूँ और मेरे दो बच्चे हैं लेकिन जहाँ तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का सवाल है, शादी ने अब तक मेरी प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi