Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं लियोनल मैसी

हमें फॉलो करें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं लियोनल मैसी
कोलकाता , गुरुवार, 1 सितम्बर 2011 (19:00 IST)
लियोनल मैसी की अकसर इसलिए आलोचना की जाती है कि वह अपने क्लब बार्सिलोना की तरह अर्जेंटीना के लिए पूरे जोशो खरोश से नहीं खेलते लेकिन राष्ट्रीय टीम के मिडफील्डर जोनास गुटिरेज और डिफेंडर पाब्लो जाबलेटा का मानना है कि अर्जेंटीनी सुपरस्टार राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए अपना शत-प्रतिशत योगदान देता है।

गुटिरेज और जाबलेटा ने कहा मैसी अर्जेन्टीना की तरफ से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। आप बार्सिलोना की तरफ से खेलने और अपने देश की तरफ से खेलने की तुलना नहीं कर सकते।

जाबलेटा जो कि मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हैं, ने कहा कि क्लब और देश की तरफ से प्रदर्शन की तुलना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा ये दोनों अलग अलग पहलू हैं। सबसे बढ़िया यही होगा कि मैसी को उस स्थिति में छोड़ दिया जाए जिसमें वह अधिक सहज महसूस करता है।

बीजिंग ओलिम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे जाबलेटा ने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ मैच से उनकी ब्राजील में 2014 में होने वाले विश्व कप की यात्रा शुरू होगी।

जाबलेटा ने कहा यह यात्रा कल शुरू होगी। मैं राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देशों में प्रतिस्पर्धा पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों से केवल ब्राजील, अर्जेन्टीना और उरूग्वे के ही खिलाड़ी नहीं बल्कि वेनेजुएला, पराग्वे और चिली के खिलाड़ी भी यूरोप में खेल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि दक्षिण अमेरिका में फुटबॉल का स्तर काफी आगे बढ़ गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi