अपनी भागीदारी पर मंडराते विवादों को दरकिनार करते हुए भारत की सानिया मिर्जा और इसराइल की शहार पीर ने विम्बलडन के महिला युगल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर दूसरे दौर में जगह बना ली है।
सानिया और पीर ने पहले दौर के मुकाबले में शुक्रवार को स्वीडन की सोफिया अरविदसन और अमेरिका की लिलिया ओस्टरलोह को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।
दूसरे दौर के मैच में शनिवार को 16वीं वरीयता प्राप्त सानिया और मीर की जोड़ी का मुकाबला हंगरी की एगनस जावे और चेक गणराज्य की व्लादिमीरा उहलिरोहा की जोड़ी से होगा।
सानिया को शनिवार को ही महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल स्पर्धा में चेक गणराज्य के डेविड स्काच और स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा के खिलाफ पहले दौर का मैच भी खेलना है। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार यह मैच पहले शुक्रवार को खेला जाने वाला था।