मॉडल की तरह दिलकश दिखने वाले उरूग्वे के कप्तान डिएगो लुगानो भले ही कैसा भी प्रदर्शन करें, लेकिन दर्शक दीर्घा में उनकी हर अदा पर तालियाँ पीटने वाली महिला प्रशंसकों की कमी नहीं होती।
छह फुट एक इंच लंबे लुगानो भले ही उम्दा डिफेंडर नहीं हो, लेकिन उनकी महिला प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है। मैच के दौरान विशाल वीडियो स्क्रीन पर जब भी उनका चेहरा आता है, तो महिलाओं की चिल्लाने की आवाजें साफ सुनाई देती है।
तुर्की के क्लब के लिए खेलने वाले लुगानो इस विश्व कप के सबसे सेक्सी फुटबालरों में शुमार किए गए हैं।(भाषा)