भारत के रंजन सोढ़ी ने तुर्की के इजमीर में सोमवार को आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
सोढ़ी का इस वर्ष विश्व कप का यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने इससे पहले लोनाटो विश्वकप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोढ़ी ने क्वालीफाइंग में 48, 46 और 49 का स्कोर करते हुए कुल 143 अंक बटोरे और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
सोढ़ी ने फाइनल में 50 में से 49 अंक जुटाए और कुल 200 में से 192 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने इस वर्ष लोनाटो विश्वकप में 200 में से 195 का स्कोर कर स्वर्ण जीता था। (वार्ता)