Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पेन के डिएगो कोस्टा विश्व कप टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्राजील
मैड्रिड , शनिवार, 31 मई 2014 (20:05 IST)
FILE
मैड्रिड। गत चैम्पियन स्पेन ने डिएगो कोस्टा के पैर में चोट की चिंताओं के बावजूद इस स्ट्राइकर को ब्राजील में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

कोस्टा अपनी दायीं जांघ की मांसपेशियों की समस्या से पिछले कुछ हफ्तों से परेशान है लेकिन इसके बावजूद कोच विन्सेंट डेल बोस्क से जुआ खेला है कि एटलेटिको मैड्रिड का यह फॉरवर्ड विश्व कप से पहले फिट हो जाएगा।

ब्राजील में जन्मे स्पेन के नागरिक कोस्टर को फर्नांडो टोरेस और डेविड विला पर तरजीह मिलने की उम्मीद है। बोस्क ने विंगर जीसस नवास को टीम में जगह नहीं दी है जबकि प्रीमियर लीग सत्र में मिश्रित सफलता के बावजूद जुआन माटा को टीम में शामिल किया गया है।

स्पेन ग्रुप बी में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ करेगा जिसे कराकर उसने 2010 में खिताब जीता था। टीम को इसके अलावा ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया और चिली का सामना करना है। स्पेन की टीम के 23 खिलाड़ियों में से 16 वे हैं जो चार साल पहले विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : इकेर कैसिलास, पेपे रेइना और डेविड डि गिया, डिफेंडर : सेजार अजपिलिकुएटा, सर्जियो रामोस, ग्रेरार्ड पिक, जेवी मार्टिनेज, राउल अल्बिओल, जोर्डी अल्बा और युआनफ्रान टोरेस

मिडफील्डर : जेवी हर्नांडेज, सर्जियो बसकुएट्स, जाबी आलोंसो, सेंटी काजोर्ला, सेस फाब्रेगास, डेविड सिल्वा, आंद्रेस इनिएस्टा, कोके और युआन माटा

फारवर्ड : प्रेडो रोड्रिगेज, फर्नांडो टोरेस, डेविड विला और डिएगो कोस्टा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi