देश भर के 18 राज्यों के 350 से भी अधिक विशेष खिलाड़ी कल से शिमला में हो रही फ्लोर हॉकी के लिए स्पेशल ओलिंपिक भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
स्पेशल ओलिंपिक भारत की विज्ञप्ति के अनुसार इस चैंपियनशिप में पुरुषों की 18 और महिलाओं की 12 टीमें भाग लेंगी। इसी के आधार स्पेशल ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2009 के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। स्पेशल ओलिंपिक एशिया पैसेफिक के प्रबंध निदेशक ट्राय ग्रीसेन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
स्पेशल ओलिंपिक भारत इसके अलावा शीतकालीन खेलों के मद्देनजर 29 जनवरी से नारकोडा में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित कर रहा है। इसमें अल्पाइन स्कीइंग, स्नो शूइंग, स्नो बोर्डिंग, फिगर एंड स्पीड स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर ग्रीसेन की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।