कई देशों के खिलाड़ी और कोचों की शिकायतों के बाद आखिरकार फीफा ने माना है कि विश्व कप मैचों में प्रयोग की जा रही जाबुलानी गेंद के साथ कुछ दिक्कत है और इस फुटबॉल महाकुंभ के खत्म होने के बाद इस पर चर्चा की जाएगी।
ढेर सारी शिकायतों के बाद फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा कि हम बहरे नहीं हैं। गेंद के बारे में जो कुछ कहा जा रहा है, फीफा उसे लेकर गंभीर है। वाल्के ने आज कहा कि फीफा इस मामले पर विश्व कप के बाद कोचों और टीमों के साथ विचार विमर्श करेगी, जिसके बाद इस गेंद की निर्माता कंपनी एडीडास से मुलाकात की जाएगी। (भाषा)