हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने गुरुवार को मिडफील्डर सरदारसिंह और ड्रैग फ्लिकर संदीप सहित छह खिलाड़ियों को 16 दिसंबर को होने वाली एचआईएल नीलामी के लिए छह 'मार्की प्लेयर्स' में शामिल किया।
एचआईएल के अनुसार सरदार और संदीप के अलावा भारतीय फॉरवर्ड एसवी सुनील, ऑस्ट्रेलियाई जेमी डॉयर, जर्मनी के दो बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मॉर्टिज फुर्टसे और हॉलैंड के टिएन डि नूएजर को मार्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआईएल के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 16 दिसंबर को हॉकी इंडिया लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में तीन भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी मार्की खिलाड़ी होंगे।
उन्होंने कहा, प्रत्येक छह फ्रेंचाइजी में से प्रत्येक को एक मार्की खिलाड़ी लेना होगा। नीलामी इस तरह से होगी, जिससे टीमों को अन्य खिलाड़ियों से पहले मार्की खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने का मौका मिलेगा। इससे प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी पसंद के मार्की खिलाड़ी को चुनने का समान मौका मिलेगा।
बत्रा ने कहा, सभी टीमें सभी छह खिलाड़ियों के लिए गोपनीय बोली लगाएंगे और नीलामीकर्ता सफल बोली की घोषणा करेगा।मार्की खिलाड़ी दिल्ली में अन्य खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी का साथ देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बत्रा ने कहा, इससे उन्हें टीम में शामिल होने के तुरंत बाद अपनी टीमों के थिंकटैंक का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। प्रत्येक टीम के मार्की खिलाड़ी के अनुबंध की कीमत नीलामी में सबसे अधिक बोली वाले खिलाड़ी से 115 प्रतिशत अधिक होगी। यदि गोपनीय बोली की कीमत इससे अधिक होगी तो खिलाड़ी इसमें दर्ज धनराशि पाने का हकदार होगा। (भाषा)