Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉलैंड से शुरू होगी ब्राजील की असली परीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉलैंड से शुरू होगी ब्राजील की असली परीक्षा
जोहानेसबर्ग , बुधवार, 30 जून 2010 (18:47 IST)
FILE
टूर्नामेंट में अब तक आसान सफर तय करने वाले पाँच बार के विश्व चैम्पियन ब्राजील की नजर में मौजूदा फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में हॉलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाली जंग इस चैम्पियनशिप में उसकी असल परीक्षा की शुरुआत होगी।

ब्राजील के कोच डूंगा हॉलैंड की क्षमता को बखूबी पहचान रहे हैं और अपने खिलाड़ियों को उससे होशियार रहने को कह रहे हैं।

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चिली को 3-0 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुँची ब्राजीली टीम के कोच डूंगा और खिलाड़ी यह जानते हैं कि शुक्रवार को हॉलैंड के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट में उनकी असल परीक्षा का दौर शुरू हो जाएगा।

डुंगा ने कहा कि हम जानते हैं कि हॉलैंड बहुत सख्त प्रतिद्वंद्वी है। उनका खेलने का तरीका दक्षिण अमेरिकी शैली जैसा है। वे रक्षात्मक के बजाय आक्रामक ढंग से खेलते हैं। वे तकनीकी रूप से माहिर हैं और हमें इस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।

ब्राजील को इस विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है।

उसने अपने ग्रुप जी के मैचों में उत्तर कोरिया को 2-1 और आईवरी कोस्ट को 3-1 से हराकर तथा पुर्तगाल से गोलरहित ड्रॉ खेलकर आसानी से प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उसका मुकाबला चिली से हुआ जिसे 3-0 से हराने के लिए उसे खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

ब्राजील के कप्तान लूसियो का कहना है कि अब अगला मुकाबला महान खिलाड़ियों से सजी टीमों के बीच होगा और अब आगे के मैच मुश्किल होते जाएँगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi