ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में 2026 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की पेशकश की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां तीसरे राज्य ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को एक आधिकारिक प्रस्ताव सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा, मैं बहुत ही व्यावहारिक व्यक्ति हूं। मुझे पता था कि हम 2024 तक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा नहीं बना पाएंगे, लेकिन 2026 तक मुझे विश्वास है कि हमारा राज्य इसकी मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।